अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को दिल्ली में हैं जहां शहर के एक खास हिस्से में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. उसी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी हिस्से में तनाव की स्थिति बनी हुई है जहां एक दिन पहले हिंसा और आगजनी हुई.दिल्ली में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दोपहर 12 बजे एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई. जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी बैठक में शामिल हुए.नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक और विरोधियों के बीच उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सोमवार को हुई हिंसा और आगज़नी में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत कम से कम नौ लोग मारे गए हैं.पुलिस सूत्रों के मुताबिक अब तक की हुई हिंसा में 48 पुलिसकर्मी घायल हैं और तकरीबन 90 आम नागरिक घायल हैं.मरने वालों की संख चार एजेंसी एएनआई ने जीटीबी अस्पताल के मेडिकल सुपरइंटेंडेंट सुनील कुमार के हवाल से कहा है कि मंगलवार को चार लोग मृत्य हालत में अस्पताल लाए गए जबकि सोमवार को एक पुलिसकर्मी समेत पाँच लोग मारे गए थे.
दिल्ली हिंसा: मरने वाले की संख्या बढ़कर 9 हुई