दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि मेला आज से

झाबुआ। जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 27 से 28 फरवरी तक अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सवा भवन के पीछे एवं एनआरएलएम भवन के सामने बस स्टेड के सामाने बास पास रोड झाबआ में आयोजित किया जावेगा। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने विभिन्न विभागो के अधिकारियों को नि दिये है कि वे इस कृषि मेले को सफल बनाने के लिये आवश्यक तैयारिया सुनिश्चित करे। इस कृषि मेले में जिले के जनजातिय कृषको की आजिविक उन्नयन, आय में बढोत्तरी व कृषि को लाभ का धंधा बनाने के लिये बेहतर फसल उत्पादन, आवश्यक तकनिकी ज्ञान एवं नवीन वैज्ञानिक पद्धतियों, के आदानों तथा कृषि के क्षेत्र में हो रहे परिवतनो से किसानो को अवगत कराने तथा जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार करने के लिय निर्देश दिये है इस कृषि मेले में विभिन्न विभागो की आकर्षक प्रदर्शनी आयोजित करने के निर्देश दिये है।


Popular posts
घोड़ाडोंगरी पुलिस कर रही पेट्रोलिंग*    *आशीष पेंढारकर*
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image