हर खेत की कुण्डली बतायेगी शुभ-लाभ एप -मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ करेंगे एप लाँच

 इंदौर -मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ करेंगे एप लाँच इन्दौर कृषि विभाग द्वारा शुभ-लाभ एप्लिकेशन बनाई गई है जिसके द्वारा कृषक खेत में उपलब्ध पोशक तत्वों के आधार पर उसकी संपूर्ण कुण्डली प्राप्त कर सकते हैं। कृषि विभाग इंदौर के उपसंचालक श्री चौरसिया ने बताया कि इस एप्लीकेशन को मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 28 फरवरी को लांच करेंगे। इस एप के माध्यम से कृषक अपनी आवश्यकता अनुसार सही एवं सटीक कृषि एवं उद्यानिकी फसलों की वैज्ञानिक अनुशंसा प्राप्त कर सकते हैं। यह किसानों की मृदा स्वास्थ्य आधारित, संबंधित स्थान के मौसमानुसार फसल उत्पादान की तकनीकी जानकारी प्रदान करेगी। इसके द्वारा फसल उत्पादन घटकों के प्रबंधन साथ ही साथ उत्पादन लागत कम करने एवं मृदा, जल, फसल गुणवत्ता के प्रबंधन आदि में सहायता मिलेगी। जिसके परिणाम स्वरूप कृषक के फसल उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होगी। मृदा स्वास्थ्य कार्ड के परिणाम के आधार पर उर्वरकों के संतुलित उपयोग की जानकारी भी कृषक को मिलेगी एवं किसानों को सीधे मंडी से भाव उपलब्ध रहेंगे। इसके अतिरिक्त सीधे कृषि महाविद्यालय इंदौर से मौसम जानकारी, फसल निर्देशिका, एन.एस.सी., बीज निगम से बीज उपलब्धता तथा किसानों का व्यक्तिगत फसल पंचांग भी प्राप्त होंगे। __ यह अनूठा विचार कृषकों को फसल का उत्पादन बढ़ाने एवं उससे संबंधित विभिन्न कारकों के बारे में पता लगाने में सहायक बनेगा। जिसके फलस्वरूप कृषक की लागत में कमी आयेगी एवं उत्पादन बढ़ेगा। साथ ही उसकी सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image