जय किसान फसल ऋण माफी योजना “खुशियों की दास्ताँ" कृषक कंचन सिंह के जीवन को मिली नई राह

भोपाल। कृषक कंचन सिंह के जीवन को मिली नई राह भोपाल। कृषक श्री कंचन सिंह के जीवन में शासन की महत्वाकांक्षी योजना जय किसान फसल ऋण माफी योजना एक नई रोशनी लेकर आई। याम बर्रई गुजर ब्लॉक बैरसिया निवासी श्री कंचन सिंह पिता श्री नारायण सिंह बताते हैं कि उनके 4 एकड़ कृषि भूमि पर वे पारंपरिक खेती कर बमुश्किल परिवार का गुजर बसर कर रहे थे। यही उनकी आजीविका का एक मात्र साधन है। पत्नि और तीन बच्चे का लालन-पालन और दैनिक जीवन की कठिन समस्याओं से वे अपना घर चलाने में असमर्थ हो रहे थे। कृषक श्री सिंह अपनी खेती के सहारे ही थे एक मात्र आजीविका का साधन होने से बढ़ती परेशानियों से उन्होंने बैंक से खेती के लिए दो लाख रूपये का ऋण भी लिया। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वे इस ऋण को चुका नहीं पा रहे थे जिससे वह अधिक परेशान रहते थे। __उनकी परेशानियों को तब सहार मिला जब मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में दिए गए वचन को निभाते हुए बैरसिया के दिल्लौद याम में आयोजित जय किसान फसल ऋण माफी योजना कृषक श्री सिंह को वरदान साबित हुई जब ऋण माफी प्रमाण पत्र देकर कर्ज माफ किए गए। आज कृषक श्री सिंह की खुशी दोगुनी हो गई है अब वह अपने ऋण चुकाने की चिंता से मुक्त हो गए है। कृषक श्री कंचन सिंह मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही जय किसान फसल ऋण माफी योजना की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ की सरकार को धन्यवाद देते हैं।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतुल के पूर्व विधायक एंव वरिष्ट कांग्रेसी नेता श्री विनोद डागा जी का निधन
Image