जिला कांग्रेस सेवादल बैतूल के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग मिश्रा जी के नेत्रत्व में शहीद भवन बैतूल में जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक पदाधिकारी का बैठक बुलायी गई

जिला कांग्रेस सेवादल बैतूल के जिला अध्यक्ष श्री अनुराग मिश्रा जी के नेत्रत्व में शहीद भवन बैतूल में जिला पदाधिकारी एवं ब्लाक पदाधिकारी का बैठक बुलायी गई जिसमे प्रदेश सचिव म.प्र. कांग्रेस सेवादल,एवं बैतूल जिले के प्रभारी गोविंद व्यास जी बैठक मे शामिल हुए कार्यक्रम के अध्यक्षता श्री सुनील शर्मा अध्यक्ष जिला काँग्रस कमेटी बैतूल द्वारा किया गया बेठक के बाद केंद्र सरकार की ओर से बढ़ी महंगाई के विरोध मे लल्ली चौक मे रेली और नारेबजी के साथ महंगाई का पुतला दहन किया गया इस कार्यक्रम मे विशेष रूप से भोला कांति प्रदेश महासचिव म.प्र.कांग्रेस सेवादल, अरुण गोठी अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, समीर खान, नवनीत मालवी, हेमंत वागद्रे, हेमंत पगारिया चंद्रशेखर यादव, खतिजा खान, ममता साहू, किरण राऊत, चित्तरंजन खाडा विशेष रूप से उपस्थित थे ।


Popular posts
रामायण के दोहा नंबर 120 में लिखा है जब पृथ्वी पर निंदा बढ़ जाएगी पाप बढ़ जाएंगे तब चमगादरअवतरित होंगे और चारों तरफ उनसे संबंधित बीमारी फैल जाएंगी और लोग मरेंगे और दोहा नंबर 121 में लिखा है की एक बीमारी जिसमें नर मरेंगे उसकी सिर्फ एक दवा है प्रभु भजन दान और समाधि में रहना यानी  लोक डाउन - डॉ एस एन नागर
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
बिग ब्रेकिंग न्यूज -मनावर आई सी आई सी आई बैंक में हुई लाखो की लूट
Image