करियर फेयर से अजय सिंह को मिला रोजगार (खुशियों की दास्तां )

ग्वालियर। कैरियर फेयर के माध्यम से युवा शिक्षित बेरोजगार श्री अजय सिंह आज देश की जानी-मानी धागा बनाने वाली कंपनी बिलोसा में “सेफ्टी एण्ड लॉस प्रिवेटेशन विभाग" में प्रबंधक के पद पर दादर नगर हवेली में अपनी सेवायें दे रहें हैं। गोले का मंदिर ग्वालियर निवासी श्री अजय सिंह ने विज्ञान में स्नातक करने के बाद जॉब के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी। इस बीच उन्हें पता चला कि शासकीय विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में कैरियर फेयर का आयोजन किया जा रहा है। इस कैरियर फेयर के माध्यम से देश की जानी-मानी कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में शिक्षित बेरोजगारों को चयन कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करा रही हैं। श्री अजय सिंह ने शासकीय विज्ञान महाविद्यालय द्वारा आयोजित कैरियर फेयर मेले में पहुँचकर अपना आवेदन किया। उनके दस्तावेजों का परीक्षण एवं साक्षात्कार उपरांत उनका चयन “वेदांता एल्युमीनियम कंपनी” में हुआ। लेकिन कुछ कंपनी में काम करने के बाद वे आज देश की जानीमानी कंपनी बिलोसा में प्रबंधक के पद पर कार्य कर रहे हैं। इस पर पर उन्हें प्रतिवर्ष 4.5 लाख से लेकर 5 लाख रूपए का पैकेज प्राप्त हो रहा है। उनका कहना है कि कैरियर फेयर के बाद मिले रोजगार से आज उनके परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आया है।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
कोरोना के एक वर्ष पूरे आज ही के दिन चीन में कोरोना का पहला केस मिला था
Image