भोपालसंयुक्त नियंत्रक श्री डीके नागेन्द्र द्वारा सीहोर रोड स्थित फलों के पकाने वाले सयंत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, फलों को कार्बाइड से पकाये जाने की शिकायत मिल रही थी। परंतु आकस्मिक निरीक्षण में मोके पर 10 क्विंटल केले एसिटिलीन गैस की मान्य पद्धति से पकाते हुये पाये गए। कार्बाइड से फल पकाना प्रतिबंधित है। संयुक्त नियंत्रक श्री नागेन्द्र ने fss द्वारा मान्य पद्धति से फ़ल पकाये जाने पर टीम भोपाल की प्रशंसा की गई।
केले के गौडाउन का निरीक्षण किया "शुब के लिए युब"