पीएचई कार्यालय बैतूल को 10 बार फोन करने पर पंचायत के हैंड पंप सुधारने के लिए 20 बार जिला अधिकारी ज्योति मैडम को फोन करना पड़ता है

पीएचई कार्यालय बैतूल को 10 बार फोन करने पर पंचायत के हैंड पंप सुधारने के लिए 20 बार जिला अधिकारी ज्योति मैडम को फोन करना पड़ता है और इनके कोई अधिकारी का इनके कोई कार्यकर्ता का नंबर नहीं है हमारे पास इस कारण 6 दिन पहले जिला स्तर पीएचई विभाग मैडम वासनिक जी को फोन पर कॉल किया था पर उन्हें फोन नहीं उठाया और अभी तक कार्य मेरा पंचायत का पूर्ण नहीं हुआ नहीं है और मैं निवेदन करता छविराम यादव मंडलम कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आमला से की जिला पीएचई विभाग में कोई कांग्रेसी नेता  या कोई कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष या सेक्टर अध्यक्ष की सुनवाई नहीं होती है इस कारण मैं पीएचई कार्यालय के ऊपर जितने भी कर्मचारी की शिकायत करना चाहता हूं कि वह कार्यकर्ता की बात नहीं मानते हैं 10 बार इन्हें फोन करके बताना पड़ता है तू भी आज करेंगे कल करेंगे इस टाइप से आदिवासी क्षेत्र में इन लोग गुमराह करके रखते हैं इसलिए मंत्री महोदय से निवेदन है मेरा कि पीएचई कार्यालय वाले की पूर्ण रूप से अधिकारी की जांच करके उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें निवेदक करता छविराम यादव ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्राम पंचायत कलमेश्वरा 62 63 41 75 97 मोबाइल नंबर मेरा धन्यवाद जय हिंद जय भारत जय जय कमलनाथ माननीय मंत्री सुखदेव पांसे जी परम मित्र मेरे धन्यवाद