आयुष मेगा स्वास्थ्य शिविर में 581 मरीजों की हुई जाँच, मिला उपचार


बैतूलजिला आयुष अधिकारी डॉ. अमृतराव बरडे ने बताया कि आयुष विभाग बैतूल द्वारा 11 मार्च को आयुष प्रचार प्रसार मेगा शिविर फाल्गुन मेला मेघनाथ चौक बैतूल में आयोजित किया गयाशिविर में आयुर्वेद एवं होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति द्वारा मरीजों का उपचार किया गया एवं 581 मरीजों की जाँच कर नि:शुल्क औषधियाँ का वितरण किया गया। साथ ही कोरोना वायरस रोकथाम हेतु आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक औषधियां भी दी गई। शिविर में डॉ. मनोज कुमार वर्मा, डॉ. रवीन्द्र पाटिल, डॉ. रवि चौकीकर एवं डॉ. विजय तांडिलकर ने मरीजों की जांच की तथा उपस्थित स्टाफ ने औषधियों का वितरण किया