अनुविभागीय अधिकारी मानपुर की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से सम्बन्धित संक्रमण के फैलाव रोकने के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई


उमरिया  - अनुविभागीय अधिकारी मानपुर की अध्यक्षता में कोरोना वायरस से सम्बन्धित संक्रमण के फैलाव रोकने के सम्बन्ध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व से शासन से जारी निर्देशो के पालन एवं अन्य निर्देशों के सम्बन्ध में आवश्यक चर्चा की गई । बैठक में दौरान बताया गया कि जिले से बाहर से आने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें वही के लोकल स्कूल हॉस्टल आदि में रोकने की व्यवस्था बनाई जाये ताकि उन्हें आइसोलेशन,क्वारेंटाइन में रखा जा सके और कोरोना वायरस के फैलाव को रोका जा सके। क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति कोरोना से प्रभावित होने का संदिग्ध पाया जाता है तो बी०एम०ओ० मानपुर उक्त सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें । कोरोना की रोकथाम हेतु मानपुर ब्लाक को 6 सेक्टर में बांटा गया है यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति ग्राम में आता है या पाया जाता है तो आशा कार्यकर्ता द्वारा सेक्टर प्रभारी को तत्काल सूचना दी जाए एवं सेक्टर प्रभारी उन्हें तुरंत आइसोलेशन, क्वारेंटाइन में रखने की व्यवस्था करें एवं उन्हें तत्काल जिले में भेजने की तैयारी सुनिश्चित करें ताकि वह आम आदमियों के सम्पर्क में न आ सके ।


फसल कटाई के दौरान किसान मजदूर वर्ग को सोसल डिस्टेंस(न्यूनतम 1 मीटर) आवश्यक रूप से बनाए रखें ताकि फसल कटाई कार्य में रुकावट न आये फल सब्जी कीउपलब्धता हेतु सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दुकाने खुली रहें, इसके लिए ग्राम पंचायतो द्वारा मुनादी कराई जाए। जल निगम को-आर्डिनेटर ध्यान दें कि जल आपूर्ति में कोई कमी न हो एवं पानी के दुरुपयोग को रोकते हुए अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। क्षेत्रीय स्तर पर किसी व्यक्ति को दवाइयों की उपलब्धता में कोई समस्या आ रही है तो बी०एम०ओ० कानपुर से सम्पर्क करने हेतु मुनादी करा कर सूचना प्रसारित करें। खाद्य विभाग द्वारा मार्च अप्रैल मई महीने का खाद्यान्न आबंटन अग्रिम वितरण किया जाना है तथा जून माह का राशन निशुल्क प्रदान करना है। बिना राशन कार्ड वाले असहाय व्यक्ति को जिनकी मजदूरी बंद हो गई हो. को भी खादयान की उपलब्धता सुनिश्चित हो किसी भी अपात्र व्यक्ति को फर्जी राशन वितरण न हो एवं दोबारा जारी किये जाने की त्रुटी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। शराब की दुकाने लगातार बंद रहेगी व कोई काला बाजारी न हो इसकी सतत निगरानी पुलिस विभाग द्वारा रखी जाए। तहसीलदार स्तर से लॉक डाउन होने के बाद बाहर से आये हुए व्यक्तियों की सूचीडाटा तैयार रखा जाए एवं उन पर सतत निगरानी रखी जाए। यदि कोई व्यक्ति, संस्था कोरोना वायरस संक्रमण रोके जाने की आपदा सम्बन्धी महामारी हेतु अपना सहयोग या दान देना चाहता हो तो सहकारी समिति उमरिया बैंक खाता क्रमांक- 185002981240 पर अपना सहयोग दे सकता है।


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image