बांधवगढ़ व ग्राम पंचायत ताला के सरपंच उप सरपंच एवं पंचों के द्वारा टीम के द्वारा ग्रामीणों को बाटा गया मास्क


उमरिया - विश्व में अपनी छवि बनाए रखने वाला बांधवगढ़ व ग्राम पंचायत ताला के सरपंच उप सरपंच एवं पंचों के द्वारा ग्राम ताला एवं बिझरिया मे ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क एवं कुछ खाने की अन्य सामग्रियां बाटी गई ।एवं उनको समझाईश दिया गयाकि घर से बाहर बिल्कुन ना निकले एवं लॉक डाउन का पालन करें। जिससे कोरोना वायरस हमारे यहाँ ना फैल पाए