बैतूल *लॉक-डाउन:* जरूरतमंदों के लिए पुलिस ने की हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ* *एक कॉल करने पर मुहैया होगीं दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं* *24 घंटे रहेगी सेवा प्रारंभ* *आशीष पेंढारकर*

बैतूल *लॉक-डाउन:*
जरूरतमंदों के लिए पुलिस ने की हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ*
*एक कॉल करने पर मुहैया होगीं दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं*
*24 घंटे रहेगी सेवा प्रारंभ*


*आशीष पेंढारकर*


जिले के पुलिस विभाग ने लॉक-डाउन की स्थिति के चलते जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की है। इस सेवा के जरिए अकेले रह रहे वृद्धजनों अथवा महिलाओं, ऐसे व्यक्ति जो शारीरिक रूप से दूसरों पर आश्रित  हैं अथवा जिन महिलाओं के काम-काजी पुरूष बाहर हैं एवं वे अकेली निवास कर रही हैं, को आवश्यकता पडऩे पर दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं घर पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा 24 घंटे प्रारंभ रहेगी। सेवा के लिए सम्पर्क करने का हेल्पलाइन नंबर 7049101017 अथवा कन्ट्रोल रूम बैतूल का दूरभाष क्रमांक- 07141-232300 है। 


कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी ने शनिवार को इस सेवा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने बताया कि जरूरतमंदों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए दो पुलिस कर्मी एवं एक मोटरसाइकिल 24 घंटे तैनात रहेगी, जो आवश्यकता पडऩे पर तत्काल आवश्यक वस्तुएं संबंधित के घर पर उपलब्ध कराएंगे। पुलिस विभाग द्वारा सामग्री उपलब्ध कराने की सेवा नि:शुल्क रहेगी, जबकि वस्तुओं के मूल्य का भुगतान संबंधितों को करना होगा।


Popular posts
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
सभी संक्रमत,मृतकों की रूहें खोज़ रहीं हैं-"AC में रहने वाला डरपोक टाइगर कहाँ है,अस्पताल क्यों नहीं आया? के के मिश्रा
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image