बैतूल *लॉक-डाउन:* जरूरतमंदों के लिए पुलिस ने की हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ* *एक कॉल करने पर मुहैया होगीं दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं* *24 घंटे रहेगी सेवा प्रारंभ* *आशीष पेंढारकर*

बैतूल *लॉक-डाउन:*
जरूरतमंदों के लिए पुलिस ने की हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ*
*एक कॉल करने पर मुहैया होगीं दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं*
*24 घंटे रहेगी सेवा प्रारंभ*


*आशीष पेंढारकर*


जिले के पुलिस विभाग ने लॉक-डाउन की स्थिति के चलते जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन सेवा प्रारंभ की है। इस सेवा के जरिए अकेले रह रहे वृद्धजनों अथवा महिलाओं, ऐसे व्यक्ति जो शारीरिक रूप से दूसरों पर आश्रित  हैं अथवा जिन महिलाओं के काम-काजी पुरूष बाहर हैं एवं वे अकेली निवास कर रही हैं, को आवश्यकता पडऩे पर दवाइयां, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं घर पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह सेवा 24 घंटे प्रारंभ रहेगी। सेवा के लिए सम्पर्क करने का हेल्पलाइन नंबर 7049101017 अथवा कन्ट्रोल रूम बैतूल का दूरभाष क्रमांक- 07141-232300 है। 


कलेक्टर श्री राकेश सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री डीएस भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री एमएल त्यागी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा जोशी ने शनिवार को इस सेवा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भदौरिया ने बताया कि जरूरतमंदों को सेवा उपलब्ध कराने के लिए दो पुलिस कर्मी एवं एक मोटरसाइकिल 24 घंटे तैनात रहेगी, जो आवश्यकता पडऩे पर तत्काल आवश्यक वस्तुएं संबंधित के घर पर उपलब्ध कराएंगे। पुलिस विभाग द्वारा सामग्री उपलब्ध कराने की सेवा नि:शुल्क रहेगी, जबकि वस्तुओं के मूल्य का भुगतान संबंधितों को करना होगा।


Popular posts
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image