स्टेट वायरोलाजी लैब में क्यो शुरू नहीं COVID19 की जांच :
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेन्द्रगुप्ता ने एक बयान के माध्यम से सरकार से मांग की है कि स्थानीय गांधी मेडिकल कालेज में जनवरी 2020 में विजय लक्ष्मी साधो ने जिस स्टेट वायरोलाजी लेब का उद्घाटन किया था उसे पूर्ण रूप से क्रियाशील किया जावे।
गुप्ता ने कहा कि 23 करोड़ से निर्मित इस अत्याधुनिक लेब के होते हुये भी Covid19 वायरस की जांच या तो एम्स में या फिर ICMR लेब जबलपुर में हो रही है।जबकि इसे रियेजेंट तथा किट्स उपलब्य कराके कोरोना से लड़ने की प्रदेश की क्षमता का विस्तार किया जा सकता है ।गुप्ता ने सरकार से निवेदन किया है कि चिकित्सकों के तबादले करने से अधिक जरूरी क्षमता विस्तार है।तैयार संरचना का उपयोग करने में चूक मानवता के साथ खिलवाड़ होगी।
भोपाल में अभी स्वाईन फ्लू और हरफीज जैसे वायरस का टेस्ट हो रहा है।सरकार तत्काल इसे COVID19 के परीक्षण के लिये भी शुरू करे, ताकि कोरोना को पछाड़ा जा सके। कांग्रेस का हर एक सिपाही सकारात्मक सुझावों के साथ इस संकट में साथ है।