घोड़ाडोंगरी - अधिवक्ता मोहित दुबे के घर लगातार तीन वर्षों से करवाया जा रहा अखंड रामायण का पाठ

घोड़ाडोंगरी - अधिवक्ता मोहित दुबे के घर लगातार तीन वर्षों से करवाया जा रहा अखंड रामायण का पाठ


* आशीष पेंढारकर *


घोड़ाडोंगरी नगर के युवा अधिवक्ता मालवीय मोहल्ला निवासी मोहित दुबे के निवास पर लगातार तीन वर्षों से अखंड रामायण का पाठ कराया जा रहा है. अधिवक्ता मोहित दुबे ने बताया कि अखंड रामायण पाठ करने से मन को शांति मिलती है एवं आनंद की अनुभूति होती है पाठ करते समय नगर के धार्मिक समाजसेवी वरुण देव खंडेलवाल राजेश राजपूत मोहित दुबे राकेश मालवीय केशव प्रसाद अग्रवाल त्रिभुवन पांडे एवं अन्य लोग मौजूद थे