उमरिया - लॉक डाउन को देखते हुए उमरिया जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है। करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सस्तरा में भिक्षावृत्ति कर जीवन यापन करने वाले 30 परिवारों को प्रतिदिन के मान से चावल, गेहूं, आलू, नमक, तेल,दाल की गणना कर 14 अप्रैल तक की अवधि के लिए उपलब्ध कराया गया है.मानपुर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत ताला में भोजन व्यवस्था के साथ ही लोगों को मास्क तथा सेनेटाइजर भी वितरित किये गए हैं.नगर पालिका पाली में भोजन वितरित कराया जा रहा है. समाज सेवी स्व प्रेरणा से आगे आकर जरूरत मंद लोगों की मदद कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत सस्तरा में भिक्षावृत्ति करने वाले 30 परिवारों को ग्राम पंचायत ने वितरित की खाद्यान्न सामग्री