हम फ़्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित कर लेंगे. कमलनाथ मध्य प्रदेश में जहां मौजूदा कमलनाथ सरकार को सोमवार के फ़्लोर टेस्ट के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी तरफ़ रविवार को भोपाल जिला प्रशासन ने शहर के इलाकों में धारा 144 लागू कर दिया है. भोपाल जिला प्रशासन के आदेश से राजधानी के कुछ इलाक़ों में धारा 144 लागू की गई है. जिसके तहत पांच या उससे अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध होगा.ये प्रतिबंध 16 मार्च से 13 अप्रैल तक के लिए लगाया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भोपाल एयरपोर्ट के पास धारा 144 लगाया गया था. वहीं, भोपाल से जयपुर पहुंचे कांग्रेस के क़रीब 90 विधायक आज वापस भोपाल जा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत में एक विधायक ने कहा, "हम फ़्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित कर लेंगे. कमलनाथ की सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी." इन विधायकों को बुधवार के दिन भोपाल से जयपुर लाया गया था जहां इन्हें जयपुर-दिल्ली हाईवे पर स्थित एक रिजॉर्ट में ठहराया गया था.
हम फ़्लोर टेस्ट पर बहुमत साबित कर लेंगे. कमलनाथ -भोपाल में धारा 144
• Mr. Dinesh Sahu