इंदौर जैसे शहर में 29 से ज्यादा संदिग्ध मरीज और कई मरीज मौत की आगोश में दम तोड़ चुके हैं क्या इसके बाद भी हटधर्मी कुमार पुरुषोत्तम को नहीं दिख रहा है कि पीथमपुर में भी कंपनियां बंद करें अरे शर्म करो कुमार पुरुषोत्तम जी कल को अगर कोई बड़ी महामारी फैल गई तो इसका जिम्मेदार पूरा राज्य शासन होगा इसको लेकर पूर्व मंत्री तुलसी सिलावट और अब नरोत्तम मिश्रा जी को भी सूचना दे दी गई है और अब कांग्रेस के विधायक प्रताप ग्रेवाल ने भी विधानसभा सत्र में कुमार पुरुषोत्तम को घेरने की बात कही है प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि बीजेपी सरकार ने ऐसे अधिकारियों को सिर्फ सय देकर रखा है जनता की जान से खिलवाड़ करने वाला यह पहला अधिकारी है कुमार पुरुषोत्तम अपने ही ऑफिस में सांठगांठ करने वाले दो व्यक्तियों को भी रख रखा है कुछ उद्योगपतियों ने अपना नाम नहीं बताने पर हमें पूरा संपूर्ण दस्तावेज सौंपे हैं बता दे आपको कि इंदौर से भी कई लोग पीतमपुर की कंपनियों में आ रहे हैं। विधानसभा सत्र में कुछ विधायक इस मुद्दे को उठाने की तैयारी में है
फ्लेक्सी टॉप इंटरनेशनल नर्मदा पॉलीपैक तिरुपति बालाजी आरएसपीएल शिवानी डिटर्जेंट ऐसे कई कंपनियां हैं जिन्होंने कुमार पुरुषोत्तम से एक निजी समझौता करते हुए इन कंपनियों को चालू रखा गया है इन सारे नियमों का हवाला देते हुए कुछ लोग हाई कोर्ट में भी जाने की तैयारी में है
धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने दो पहिया वाहन पर एक से ज्यादा और चार पहिया वाहन पर दो से ज्यादा व्यक्तियों पर प्रतिबंध लगाया यदि नियम का उल्लंघन हुआ तो धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी
डीएसपी अंकिता एवं थाना प्रभारी प्रतीक शर्मा ने सभी ग्राम पंचायत कोटवार चौकीदारों की बैठक रखी और अपने अपने गांव में कोरोनावायरस को लेकर समीक्षा की।
पीथमपुर के गरीब मजदूरों और भूखे को भोजन कराने के लिए करीब 25 से अधिक कंपनियों ने अपना हाथ बढ़ाया जो दिन रात मिलाकर 5000 से अधिक पैकेट नगरपालिका मुख्य कार्यालय पर भेज रही है और वहीं से वितरण हो रहा है इसके अलावा निजी संस्थाएं शहर कांग्रेस अध्यक्ष पिंटू जैस्वाल और नेता प्रतिपक्ष पप्पू असोलिया की अगुवाई में भी कांग्रेस कार्यालय से भोजन का वितरण हो रहा है इसके अलावा संस्था आराधना के संरक्षक संजय वैष्णव और उनकी टीम भी गली वार्ड और कालोनियों में जाकर भोजन का और खाद्य पदार्थों का वितरण कर रही है। इसके अलावा चंद्रभान सिंह चढ़ार के निर्देशन पर थाने से भी भोजन के पैकेट और पीने के लिए पानी वितरित की जा रही है