इंदौर में दस हुये कोरोना पॉजिटिव* *आशीष पेंढारकर*

*इंदौर में दस हुये कोरोना पॉजिटिव*


*आशीष पेंढारकर*


मेडिकल कॉलेज के लैब में आज दिनांक तक 70 सैंपल की जांच की गई हैं ।
60 सैंपल नेगेटिव पाये गये है ।
5 सैम्पल कल पॉजिटिव आये थे।
आज पुनः 5 सैम्पल पॉजिटिव मिले हैं ।
*पांचो पॉजिटिव इंदौर से हैं* जिसमें 03 पुरुष और 02 महिला हैं ।


02 पुरुष 35 वर्ष दोनों एमवायएच अस्पताल से रानीपुरा निवासी है।


01 महिला 55 वर्ष गोकुलदास अस्पताल
से खातीवाला टैंक निवासी हैं।


01 पुरुष 38 वर्ष शैलबी अस्पताल से निपानिया निवासी हैं।


01 महिला उम्र पता नहीं सुयश अस्पताल
से खजराना निवासी हैं ।