इंदौर में दस हुये कोरोना पॉजिटिव* *आशीष पेंढारकर*

*इंदौर में दस हुये कोरोना पॉजिटिव*


*आशीष पेंढारकर*


मेडिकल कॉलेज के लैब में आज दिनांक तक 70 सैंपल की जांच की गई हैं ।
60 सैंपल नेगेटिव पाये गये है ।
5 सैम्पल कल पॉजिटिव आये थे।
आज पुनः 5 सैम्पल पॉजिटिव मिले हैं ।
*पांचो पॉजिटिव इंदौर से हैं* जिसमें 03 पुरुष और 02 महिला हैं ।


02 पुरुष 35 वर्ष दोनों एमवायएच अस्पताल से रानीपुरा निवासी है।


01 महिला 55 वर्ष गोकुलदास अस्पताल
से खातीवाला टैंक निवासी हैं।


01 पुरुष 38 वर्ष शैलबी अस्पताल से निपानिया निवासी हैं।


01 महिला उम्र पता नहीं सुयश अस्पताल
से खजराना निवासी हैं ।


Popular posts
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
महिला भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा गणेशजी की मूर्ति बनाओ की कार्यशाला की गई
Image
सांसद प्रज्ञासिंह ठाकुर कांग्रेस में रहकर प्रदेश के चुनाव अभियान
Image
नहीं रहे केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image