कभी पीएम बनकर, कभी सीएम बनकर , कभी पुलिस बनकर कभी नगर निगम कर्मचारी बन कर 20 बार तुझे बताने के लिए आया था कि घर में बैठ जा , बच जाएगा।

यह जो तुम ऊपरवाले के भरोसे बैठे हो न !
अगर कोरोना से मर मरा गए तो ऊपर जाकर उससे पूछना -
प्रभु हमें बचाने क्यों नहीं आए ?
ऊपरवाला यही कहेगा - गधे !
कभी पीएम बनकर, कभी सीएम बनकर , कभी पुलिस बनकर कभी नगर निगम कर्मचारी बन कर 20 बार तुझे बताने के लिए आया था कि घर में बैठ जा , बच जाएगा।
तू कौनसा अर्जुन है जो तुझे विराट रूप दिखाता !