कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंस हेतु निर्धारित दूरी के गोले में रह अत्यावश्यक सामग्री ले रहे आमजन

अलिराजपुर । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता के दिशा निर्देशानुसार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु जिले में नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंश के माध्यम से अत्यावश्यक सामग्री वितरण किया जा रहा है। मेडीकल स्टोर, सब्जी दुकानों, दुग्ध दुकान, पीडीएस दुक आदि पर निर्धारित दूरी पर चुना और रंग से गोले बनाकर दूरी से आमजन के खडे रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसका सकारात्मक परिणाम यह नजर आ रहा है कि आमजन कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के प्रयासों में सोशल डिस्टेंस में सहयोग कर रहे है। जिले में यह प्रयास नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में किया जा रहा है। आमजन भी जिला प्रशासन के प्रयासों में सकारात्मक सहयोग प्रदान कर रहे है। कलेक्ट श्रीमती सुरभि गुप्ता ने आमजन से आह्वान किया है कि वे अत्यावश्यक स्थिति में ही घर से निकले। साथ ही आवश्यक कार्य के लिए घर से निकले सोशल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करें। उक्त संबंध में उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को समस्त ग्राम स्तर पर एवं नगर पालिक एवं परिषद के सीएमओ को नगरीय क्षेत्रों में सोशल डिस्टेन्स व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने संबंधित निर्देश देते हुए आमजन से भी उक्त कार्य में सहयोग का आह्वान किया है।


Popular posts
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - शिवराम वर्मा - प्रबन्धक ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ जोबट
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर साहू समाज" घोड़ा निक्कास भोपाल  में "मां कर्मा देवी जयंती" के शुभ अवसर पर भगवान का फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया।
Image