कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने धनपुरी का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने धनपुरी का किया निरीक्षण
शहडोल कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र शुक्ल ने संयुक्त रूप से धनपुरी नगर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीएमओ ने बताया कि धनपुरी की एक महिला परीक्षण कराने चिकित्सालय में आई थी जिसे सर्दी जुखाम एवं बुखार के लक्षण दिखाई देने पर  उसे पूर्ण परीक्षण हेतु जबलपुर भेजा गया है। कलेक्टर ने कोरोना वायरस के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाते हुए उसे तत्काल जांच हेतु जबलपुर के लिए रवाना कराया तथा उसके रहवासी इलाके को सुरक्षात्मक दृष्टि से आवा-जाही पर रोक लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने उसके परिजनों को समझाइश देते हुए कहा कि घर से बाहर नहीं निकले तथा यदि किसी भी प्रकार की तकलीफ होती है तो चिकित्सकीय अमले एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से तत्काल संपर्क स्थापित करें।  उन्होंने कहा कि यदि भोजन आदि सामग्रियों की आवश्यकता पड़े तो उसकी भी सूचना नगर पालिका अधिकारी एवं अन्य शासकीय अमले को दें, जिससे सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने आसपास के रहवासियों को सतर्क रहने एवं कोरोना वायरस से बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी तथा ऐतिहातिक कदम बरतने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी आम नागरिक मुंह में मास्क लगाए रखें, हाथों को सैनिटाइजर से धोते रहें। किसी बाहरी व्यक्ति से संपर्क ना करें ना ही हाथ मिलाए तथा घरों में साफ सफाई रखें एवं सुरक्षा के सभी इंतजाम आवश्यक रूप से करें। कलेक्टर ने लोगों से कहा कि विश्व में फैली कोरोना वायरस से निपटने सभी जनों का कर्तव्य है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग दें उनकी निर्देशों का पालन करें, जिससे स्वयं भी बचें तथा जिले को भी इस वायरस के संक्रमण से बचाने मैं मदद करें।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
बैतूल में सांसद सेवा केंद्र शुभारंभ होगा आज
Image