मुरैना। ___ कोरोना वायरस संक्रमित तेजी से फेल रहा है। इस कारण अन्य राज्यों से लोग अपने गृह गांव लौट रहे है। जिसमें पहाड़गढ़ विकासखण्ड की याम पंचायत में तिंदोखर में हरियाणा, जयपुर, दिल्ली से रोज एक दर्जन लोग आ रहे थे। इस समय आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कराना सचिव का मूल दायित्व था, किन्तु याम पंचायत तिंदोखर के सचिव शिवचरन जाटव उपस्थित नहीं थे। इस कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने पंचायत राज्य अधिनियम के तहत तत्काल प्रभाव से तिंदोखर पंचायत सचिव शिवचरन जाटव को निलंबित कर दिया है।
कर्तव्य पर उपस्थित नहीं रहेने के कारध पहाड़गढ़ जनपद की ग्राम पंचायत तिन्दोखर के सचिव निलंबित