खालिदा बेगम ने स्वयं सेवकों के निःस्वाथ सेवा भाव कार्य को देखते हुए सेवा भारती जम्मू को दिए 05 लाख रूपये -: आशीष पेंढारकर
कोरोना से चल रहे युद्ध में प्रशासन, तथा अन्य सहयोगी व स्वयंसेवी संगठन निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रहे हैं. जोकि सराहनीय कार्य है. विश्व में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. आज हर कोई इस कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अपने अपने स्तर पर योगदान दे रहा है. एक ऐसा ही मामला जम्मू कश्मीर से सामने आया है जहां स्वयंसेवकों के निस्वार्थ सेवा भाव समर्पण की भावनाओं को देखते हुए जम्मू कश्मीर की खालिदा बेगम ने सेवा भारती जम्मू को 05 लाख रुपये की सहायता राशि दी. ताकि
सेवा भारती जम्मू के माध्यम से सभी नागरिकों को खाद्य सामग्री. स्वास्थ्य सुविधा मिल सके