"श्री खाटू श्याम मंदिर" कोलार रोड भोपाल के मार्गदर्शन में सभी श्याम प्रेमियों के सहयोग से "श्री श्याम रसोई" की शुरुआत की जा रही है यह श्याम रसोई इस महामारी के समय ऐसे व्यक्तियों के लिए होगी जो आपकी और हमारी सेवा में कार्यरत हैं या जो व्यक्ति अपने घर से दूर भोपाल में है इन व्यक्तियों को चाय बिस्किट भोजन वितरित किया जाएगा इस रसोई में कोई भी व्यक्ति अपना सहयोग दे सकता है यह सहयोग किसी भी प्रकार का हो सकता है आप किसी प्रकार की सामग्री भी दे सकते हैं यह सामग्री आपके यहां से एकत्रित कर ली जाएगी
खाटू श्याम मंदिर" कोलार रोड भोपाल के मार्गदर्शन में सभी श्याम प्रेमियों के सहयोग से "श्री श्याम रसोई" की शुरुआत की - राखी सिंह परमार