कोरोना संकट की वजह से फिलहाल मंत्रिमंडल का गठन टल चुका है, यह भी संभव है कि कोरोना संकट कई दिनों तक चलेगा।
जो माननीय संकट की घड़ी में दल बदल कर इधर से उधर हुए थे फिलहाल उनकी उम्मीदों पर कोरोनावायरस ने बाढ़ फेर दिया है। 6 माह बाद उपचुनाव होंगे उससे पहले आचार संहिता लग चुकी रहेगी। यह अब क्या कर पाएंगे।
कोरोना संकट की वजह से फिलहाल मंत्रिमंडल का गठन टल चुका है, यह भी संभव है कि कोरोना संकट कई दिनों तक चलेगा। जो माननीय संकट की घड़ी में दल बदल कर इधर से उधर हुए थे फिलहाल उनकी उम्मीदों पर कोरोनावायरस ने बाढ़ फेर दिया है। 6 माह बाद उपचुनाव होंगे उससे पहले आचार संहिता लग चुकी रहेगी। यह अब क्या कर पाएंगे। - संजय धर