कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के संदर्भ में आज सौसर नगर पालिका भवन में बैठक आयोजित की गई
जिसमें शहर में गरम पानी का छिड़काव, दवाई का स्प्रे, साफ़ सफ़ाई व ग़रीब ज़रूरत मंदो को अनाज राशन मुवैया कराने पर निर्णय लिया गया
साथ ही मास्क और सेनेटाईजर की भी व्यवस्था दो दिन में हो जाएगी
इस बैठक में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विजय चौरे जी नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मण जाके सभी सभापति गण पार्षद गण तहसीलदार,सहाब DSP सहाब T I sir नगर पालिका CMO sir आदि उपस्थित थे
कोरोना वायरस जैसी महामारी की रोकथाम के संदर्भ में आज सौसर नगर पालिका भवन में बैठक आयोजित की गई