*मां शक्ति स्वरूपा अम्बे मां पधार रही हैं।*
*सारे दुख रहेंगी मां, वर देगी मां*
*आओ सब मिल आराधना करें मां अम्बे की*
*परिवारजनों के साथ चैत्र नवरात्रि पर मां की सेवा करें ।*
*गुड़ी पड़वा से प्रारंभ हो रहे नव वर्ष का स्वागत करें।*
*भजन पुजन के साथ उन परिवारों का भी स्मरण करें जो रोज मेहनत कर अपने परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं।*
*आज दौर में वे असहाय हैं। उन पर कृपा करें ।*
*मां आप पर कृपा करेंगी।*
*चैत्र नवरात्रि , गुड़ी पड़वा , हिन्द नव वर्ष आपको मंगलमय हो*
*दुर्गेश शर्मा*
महामंत्री एवं प्रवक्ता
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी