*ए बी एम हायर सेकेंड्री स्कूल के संचालक दानिश मंसूर हुए सुपुर्दे-ख़ाक,लोगो ने की दुआएँ मग़फ़िरत।*
*भोपाल@* बाग दिलकुशा में स्थित ए बी एम हायर सेकेंड्री स्कूल के संचालक और हरदिल अज़ीज़ शख्सियत दानिश मंसूर को आज असर की नमाज़ के बाद सुपुर्दे-ख़ाक कर दिया गया वही सैकड़ो लोगो ने मरहूम दानिश मंसूर के लिए दुआए मग़फिरत की।
ए बी एम स्कूल संचालक और भारतीय जनता पार्टी के जुझारू और कर्मठ कार्यकर्ता दानिश मंसूर विगत कई महीनों से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे ज़िन्दगी और मौत की लड़ाई से में आखिर मौत ज़िन्दगी पर गालिब आ गई और दानिश मंसूर ज़िन्दगी की जंग हारकर हमेशा के लिए मौत की आगोश में समा गए आज सुबह 6 बजे दानिश मंसूर ने ज़िन्दगी की आखरी सांस लेकर इस फानी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
दानिश मंसूर के इंतकाल की खबर सुनकर उनके अज़ीज़ रिश्तेदार,दोस्त,अहबाब,मोहल्ले वासी भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ ही ए बी एम स्कूल के छात्र और छात्राए स्कूल की टीचर्स एवं स्कूल स्टाफ में शोक की लहर दौड़ गई हर कोई दानिश मंसूर के निधन से गमगीन था इतनी कम उम्र में दानिश मंसूर के निधन से हर कोई सदमे में था।
दानिश मंसूर की ज़नाज़े की नमाज़ सुपर शादी हाल के सामने वाले मैदान में असर की नमाज़ के बाद अदा की गई और बाग फरहत अफज़ा स्थित कब्रस्तान में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उनको सुपुर्दे-ख़ाक कर दिया गया।