नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं उपचार” नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम करने हेतु 26 दलों ने 606 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण मन्दसौर /

मन्दसौर / जिले में 717 यामों में क्लोरिन सॉल्यूशन का स्प्रे किया गया, 722 ग्रामों में हाथ धुलाई तथा ब्लीचिंग बनाने की विधि का परामर्श दिया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला मन्दसौर द्वारा बताया गया कि “नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव एवं उपचार' नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम करने हेतु जिले में 26 दलों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं कारोना वायरस से बचने हेतु परामर्श दिया जा रहा है। जिले में सर्दी, खांसी के 606 मरीजों का परीक्षण किया गया जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत मल्हारगढ़ में 104 ग्राम में 65 मरीज, सीतामऊ में 165 ग्राम में 77 मरीज, संधारा में 60 ग्राम में 53 मरीज, मेलखेडा 170 ग्राम में 86 मरीज तथा धुंधडका में 223 ग्राम में 225 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। जिले में 717 ग्रामों में क्लोरिन सॉल्यूशन के स्प्रे दिया गया है। 722 ग्रामों में हाथ धुलाई तथा ब्लीचिंग बनाने की विधि का भी परामर्श दिया गया है। किसी भी ग्राम, कस्बे या शहरी क्षेत्र में बान से आने वाले व्यक्ति या संक्रमित क्षेत्र से आने वाले व्यक्तियों की सूचना कन्ट्रोल रूम 07422-255596, 2555203, 255033 पर सूचना दी जावे। सभ नागरिकों से अपील की जाती है लोक डाउन के तहत अपने घरों में ही रहे और बाहर ना निकले, जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके इसके लिये सोशल डिस्टेन्स का पालन जरूर करे।


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
मनरेगा के तहत आथिक.विकास को ठेंगा दिखा रही पंचायती राज व्यवस्था 
Image
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image