पूर्व सूचना अनुसार "जिला साहू समाज भोपाल की बेठक सम्पन हुई।
जिले के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारीगण, सभी इकाइयों के अध्यक्ष ,महासचिव , एव कार्यवाहक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्यों के साथ जिले की बैठक जवाहार चौक स्थित जिला साहू समाज मां कर्मा देवी भवन मे आयोजित की गई।
सर्वप्रथम माँ कर्मा देवी का तिलक, माल्यार्पण कर पूजन की गई, सभी उपस्थित सदस्यों ने किया।
तत्पश्चात बैठक प्रारम्भ हुई जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मां कर्मा देवी जयंती 20 मार्च 2020 को जिला भवन मे बनाई जाएगी एवं 20 सितंबर 2020 को परिचय सम्मेलन कराने का प्रस्ताव पारित किया गया।जिसके बारे मैं भी विस्तृत चर्चा हुई। एवं महत्वपूर्ण विस्तृत चर्चा परिचय सम्मेलन कराने को लेकर हुई। इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लेकर प्रस्ताव पारित हुए। आगमी 20 मार्च 2020 को कर्मा देवी जयंती जिला भवन मे मनाई जाएगी एवं सितंबर 2020 को परिचय सम्मेलन कराने के लिए पारित हुआ। जिले की इस प्रथम वैठक मे सभी जिला साहू समाज के जिला अध्यक्ष "श्री रविन्द्र साहू" (झूमरवाला) की अध्यक्षता में जिले के सभी नव निर्वाचित पदधिकारीगण एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। अंत में बैठक समापन की घोषणा की गई।
।। भक्त सिरोमणी माँ कर्मा देवी की जय ।।
पाा
पूर्व सूचना अनुसार "जिला साहू समाज भोपाल की बेठक सम्पन हुई।