होशंगाबाद। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवराज पावक ने बताया कि जिले में मालाखेडी रोड स्थित साहू डिस्पोजल, रविशंकर मार्केट स्थित दयाराम बाबूराम किरान स्टोर्स, ग्वालटोली स्थित जयंत शॉपिंग सूपर बाजार, लखन किराना पर प्रिंट रेट से अधिक दाम पर विक्रय करते पाए जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन न करने पर कार्यवाही करते हुए दुकान को 1 दिन के लिए बंद करा दिया गया है। उन्होने बताया कि आगे लायसेंस निरस्ती कीकार्यवाही की जाएगी।
प्रिंट रेट से अधिक दाम पर विक्रय करते पाए जाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन न करने पर कार्यवाही कर हुए दुकान को 1 दिन के लिए बंद करा दिया गया है।