राज्य शासन ने 15 फरवरी के बाद विदेश से लौटने वाले 12 हजार 125 मध्यप्रदेशवासियों की सूची जन स्वास्थ्य संरक्ष के हित में जारी की है।

मुरैना /राज्य शासन ने 15 फरवरी के बाद विदेश से लौटने वाले 12 हजार 125 मध्यप्रदेशवासियों की सूची जन स्वास्थ्य संरक्षण के हित में जारी की है। साथ ही कहा गया है कि जिन लोगों में संक्रमण की संभावना हो सकती, उन्हें होम क्वारेंटाइन में रहना। इन लोगों को सामुदायिक प्रयास से प्रोटोका का अनुशरण करने के लिये प्रेरित किया जायेगा। यदि किसी क्वारेंटाइन्ड व्यक्ति द्वारा प्रोटोकाल का अनुशरण नहीं किया जाता है, तो इसकी सूचना तत्काल जिला कंट्रोल रूम अथवा हेल्पलाइन नंबर 104 पर देने को कहा गया है। जन समुदाय से अपील की गई है कि वह अपने आसपास रह रहे क्वारेंटाइन्ड व्यक्तियों के प्रति सदभावना रखें। यदि कभी भी उनके स्वास्थ्य की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो तत्काल अपने जिला कंट्रोल रूम में सूचना दें। सभी क्यारेंटाइन्ड व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर निगरानी में रखा जा रहा हैटेली मेडिसिन के माध्यम से इन सभी व्यक्तियों को डाक्टर्स द्वारा मेडिकल काउंसलिंग दी जायेगी। राज्य शासन ने 15 फरवरी के बाद विदेश से लौटने वाले 12 हजार 125 मध्यप्रदेशवासियों की सूची जन स्वास्थ्य संरक्ष के हित में जारी की है।


Popular posts
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
शराब के बहुत नुकसान है साथियों सभी दूर रहे तो इसमें समाज और देश की भलाई है - अशोक साहू
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
गुरुपूर्णिमा की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं - शिवराम वर्मा - प्रबन्धक ट्रस्टी गायत्री शक्ति पीठ जोबट
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही