समस्त पुलिस कर्मचारियों को मोबाईल द्वारा सूचित कर पाबंद किया जावे कि वह तत्काल संबंधित स्थानीय थाने पर अपनी आमद कराकर वहाँ अपनी ड्यूटी देंगें

उमरिया - पुलिस महा निदेषक मप्र पुलिस मुख्यालय भोपाल के संज्ञान में यह बात आई है कि कुछ पुलिसकर्मी जो लॉकडाउन से पूर्व शासकीय कार्य से अथवा निज अवकाश का उपभोग करने अपने गृहनगर अथवा अन्य स्थानों पर निकल गये थे,वह ऐसे कार्य के पूर्ण होने के पश्चात या अवकाश समाप्ति पर ड्यूटी पर उपस्थित होना चाहते हैं किन्तु राज्य में लॉकडाउन होने से आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं होने के कारण ड्यूटी पर नहीं पहुंच पा रहे है। 0 ऐसे समस्त पुलिस कर्मचारियों को मोबाईल द्वारा सूचित कर पाबंद किया जावे कि वह तत्काल संबंधित स्थानीय थाने (जिस जगह लॉकडाउन के समय उपस्थित थे) पर अपनी आमद कराकर वहाँ अपनी ड्यूटी देंगें। लॉकडाउन खुलने एवं स्थितियां सामान्य होने पर यह कर्मचारी वर्तमान ड्यूटी थाना से ड्यूटी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर अपनी मूल पदस्थापना इकाई में ड्यूटी हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image