धार / कोरोना वायरस संक्रमण के विस्तार की आशंका के चलते शहर में अत्याआवश्यक सेवाए यथा सब्जी/किराना/मेडिकल विक्रेताओं की दुकानें जिन्हे नियत समय के लिए संचालन हेतु निर्देशित किया गया है। उन दुकानो पर विक्रय के दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का कड़ाई से पालन के लिए कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने दल का गठन किया है। इस दल में सहायक कलेक्टर अमन वैष्णव को दल प्रभारी बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर वीरेन्द्र कटारे, विजय राय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी विजय शर्मा, उप संचालक उद्यानिकी केएस मंडलोई, सीईओ अंत्यव्यवसयी एमएस नरगावे सहायक अधिकारी रहेगे। यह दल स्थानीय सब्जी मंडी, बोहरा बाखल सब्जी मंडी, त्रिमूर्ति चैराहा, गंजीखाना क्षेत्र, हटवाडा क्षेत्र , घोडा चैपाटी सब्जी शाप, समस्त शहरी किराना दुकानें, मेडिकल दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाना सुनिश्चित करेगा।
शहर में अत्याआवश्यक सेवाए यथा सब्जी/किराना/मेडिकल विक्रेताओं की दुकानें जिन्हे नियत समय के लिए संचालन हेतु निर्देशित किया गया है सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन के लिए दल का गठन