थमेगा! क्या पता कब तक? "कोरोना-कहर" का ये ज़हर? भूख से बिलखते बच्चे!! कहीं पर साँस मध्धम है!! / श्रद्धा गुप्ता

🙏आज की अनुभूति..🙏
😢विवश-तन, विहल-मन..😢


आज ग़मगीन सा मन है,
कितना संगीन आलम है। 
चैन सुक़ून कहाँ गुम हैं,
कितना मजबूर आदम है।।


अज़ब-सी छायी वीरानी,
ग़ज़ब हैं ख़ौफ़ के साये।
कहाँ खोये हैं मयखाने,
कितना तन्हा-सा मौसम है।।


थमेगा! क्या पता कब तक?
"कोरोना-कहर" का ये ज़हर?
भूख से बिलखते बच्चे!!
कहीं पर साँस मध्धम है!!


विवश है हाय!! मेरा मन
जगत की त्राहि त्राहि में।
इबादत में कमी है या
कि "सिद्धि साधना कम है??


नेमतें बरसा दे या रब!
कर दे दुनिया पे अपना करम।
ज़र्रा–ज़र्रा फिर रोशन कर 
सब कुछ तेरा ही करम है।
            श्रद्धा "सिद्धि"


Popular posts
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
फिर भी न जाने क्यूं पिता पीछे रह जाता है - संजय पवार
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image