उद्योग विभाग के दो घड़ो के विलय से प्रदेश के उधोगों को बढ़ावा मिलेगा 


उद्योग विभाग के दो घड़ो के विलय से प्रदेश के उधोगों को बढ़ावा मिलेगा
वर्तमान में उद्योग विभाग दो हिस्सों में बटा हुआ है इस संबंध में आदरणीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने 1 मार्च 2020 को इंदौर में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए यह संकेत दिया कि औद्योगिक नीति एवं प्रोत्साहन विभाग और एमएसएमई जो कि वर्तमान में अलग-अलग है उनका विलय किये जाने के संकेत दिए हैं, उन्होंने कहा कि दो हिस्सों में बंटे होने के कारण आपसी समन्वय में कठिनाइयां आ रही है कॉम्पिस्ट ने भी मुख्यमंत्री जी के साथ हुई विभिन्न चर्चाओं में इस समस्या को अवगत कराया था । कॉम्पिस्ट ने प्रमुख सचिव को इस बारे में एक पत्र लिखा है तथा प्रमुख सचिव (औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग) श्री राजेश राजौरा से भी इस संबंध में चर्चा की है । 
आशा करता है कि मुख्यमंत्री की इस पहल का शीघ्र ही क्रियान्वन हो जावेंगा, जिसका सीधा लाभ मध्य प्रदेश के एमएसएमई उद्योगपतियों को मिलेगा।
यचिि


Popular posts
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
पुलिस कर्मियों के बच्‍चों के लिए नवीन शिक्षा निधि नियम जारी* *पुलिस महानिदेशक का बड़ा फैसला- निजी संस्‍थान में अध्‍ययन करने वाले पात्र बच्‍चों को भी मिलेगा लाभ*
Image
आंसू" जता देते है, "दर्द" कैसा है?* *"बेरूखी" बता देती है, "हमदर्द" कैसा है?*
भगवान का निवास स्थान*
Image