90वर्ष की उम्र में भी लॉक डाउन के दौरान दीपक की बत्ती तैयार कर रही है जोबट निवासी ये महिला सुंदर बाई साहू

 


जोबट / अलीराजपुर - सुंदर बाई जोबट जिला अलीराजपुर की रहने वाली है 90 वर्ष के उम्र में भी अपने स्वयं के आवश्यकतानुसार अपना सारा काम स्वयं कर लेती है और ऐसे छोटे छोटे काम को कर के अपने परिवार का हाथ बंटाती है ये भारतीय समाज के लिये सीख है कि हमें लॉक डाउन का पालन करने के लिये घर से नहीं निकलना है। अगर आप बोर हो रहे हो तो अपने आप को किसी भी काम में व्यस्त रख कर टाइम पास कर सकते हैं परंतु हमारे प्रदेश के इंदौर शहर में तो कुछ लोग हद ही कर रहे हैं लॉक डाउन का पालन करना तो दूर की बात है स्वास्थ्य कर्मियों और पुलिस पर हमला कर रहे हैं वाह रे इंदौरवासियों ऐसा करके आप किसका नुकसान कर रहे हैं। ये जो कोरोना है ना जात और धर्म देख के ग्रसित नहीं कर रहा है तुम इनके उपर हमले करो और कोरोना तुम्हें बतायेगा आज इसी का परिणाम है कि इंदौर में इतने अधिक मात्रा में प्रतिदिन कोरोना पाजेटिव मरीज पाये जा रहे हैं चूंकि कोरोना विश्वव्यापी महामारी है इसलिये तुम जैसे लोग इंदौर का नाम पुरे विश्व में डुबो रहे हो आज तुम जैसे लोगों के वजह से संपूर्ण इंदौर वासियों को विश्व में शर्मिंदा होना पड़ रहा है


Popular posts
बैतुल मिट्टी की खदान धसी 5 लोग दबे
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
Urgent Requirement
ग्राम बादलपुर में धान खरीदी केंद्र खुलवाने के लिये बैतूल हरदा सांसद महोदय श्री दुर्गादास उईके जी से चर्चा करते हुए दैनिक रोजगार के पल के प्रधान संपादक दिनेश साहू
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही