आज एक मीडिया के साथी की एक मीडिया ग्रूप पर पोस्ट पढ़ी।
पोस्ट में लिखा था कि एमपी में नई सरकार में महाभारत।
भाजपा के प्रदेश के एक बड़े क़द्दावर नेता को दिल्ली में बीमार , बिस्तर पर व एक गंभीर बीमारी से ग्रसित बताकर मंत्री बनाने से रोका गया।
उसी पोस्ट में उन पीड़ित नेता का कथन भी छपा है कि “हाँ मेने किसी काम से दिल्ली फ़ोन लगाया तो मुझे यह पता चला।मै स्वस्थ हूँ,मै यह सच्चाई पता लगाऊँगा कि मेरे साथ यह गंदी राजनीति किसने की।
यदि यह सब सही है तो प्रदेश के लिये यह बेहद गंभीर मामला है ?
इसकी सच्चाई ज़रूर सामने आना चाहिये।