अलीराजपुर ब्रेकिंग
(सुनील जोशी)
जिला अस्पताल में कोराना के 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।विगत दिनो से जिला चिकित्सालय में भर्ती थे उनकी दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है उक्त जानकारीसिविल सर्जन डॉक्टर ढोके जीने दी आजाद नगर के स्वास्थ्य कर्मी व नये बाजार निवासी श्री मुकेश शर्मा की दिव्तीय रिपोर्ट *नेगेटिव*
आयी है
साथ ही उदयगढ़ की जो महिला पॉजिटिव थी उनकी भी रिपोर्ट *नेगेटिव* आयी है।
यह अलीराजपुर जिले के लिए बहोत बड़ी राहत की खबर है