अलीराजपुर जिला ग्रीन जोन में जाने की तैयारी में।
(सुनील जोशी )
जोबट --अलराजपुर जिले के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है कि जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे उनमें से उदयगढ़ निवासी इरशाद की रिपोर्ट पूर्व में ही नेगेटिव आ चुकी है । इसके साथ आजाद नगर अस्पताल में कार्यरत मुकेश शरमा एवं उदयगढ की महिला की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने से जिले में स्वास्थ्य विभाग के अमले के प्रयासों को सराहा जा रहा है । इस प्रकार जिला ऑरेंज झोन से ग्रीन जोन में आने की तैयारी में है । दोनों की अगर तिसरी रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो पूरा जिला का संक्रमण मुक्त हो जाएगा । जिला चिकित्सालय के डो0 ढोके ने यह जानकारी दी है ।
अलीराजपुर जिला ग्रीन जोन में जाने की तैयारी में।