बाइक ले जाते बदमाश सीसीटीवी में कैद G
रिपोर्टर :- सुनील जोशी
जोबट :-लॉक डाउन के चलते वैसे ही सड़को पर सन्नटा पसरा है जिसका फायदा बाइक चोरों ने लिया और घर के बाहर खड़ी बाइक को दूसरी चाबी से लॉक खुलकर ले गए ।
मामला अलीराजपुर जिले के जोबट का है जहाँ एक
युवक प्रदीप महेेशचंद्र राठौर ने अपने घर के सामने बाइक को लॉक किया ओर दरवाजा बंदकर घर के अंदर चले गया जिसके कुछ देर बाद ही दो युवक एक बाइक पर आते हैं और दूसरी चाबी से बाइक का लॉक खोल कर बाइक को स्टार्ट कर ले जाते हैं उनकी यह सारी हरकत सामने फेब्रिकेशन दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई ।
यह घटना अलीराजपुर के जोबट के कृषि मंडी तिराहे की 20 अप्रेल की है वहीं जब शाम को युवक घर से बाहर आया और अपनी बाइक को सामने नही पाकर यहा वहा तलाश किया नहीं मिलने के बाद पुलिस थाने पहुंचा जहां युवक की सूचना के बाद पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद दोनों बदमाश युवक की तलाश में जुट गई हैं ।