विदिशा / लीड बैंक आफीसर श्री दिलीप सीरवानी ने बताया कि बैंको में जमा राशि की जानकारी प्राप्ति हेतु उपभोक्तागण चाहे तो बैंको के द्वारा जारी किए गए मोबाइल नम्बरों पर सीधे प्राप्त कर सकते है। जिले की संबंधित बैंको और उनकी शाखा प्रबंधकों को ततसंबंध में निर्देश जारी किए गए है कि बैंक के सूचना पटल अथवा फ्लैक्स के माध्यम से मोबाइल नम्बर प्रदर्शित करें ताकि बैंक उपभोक्तागण कोरोना वायरस के दौरान बैंको में अपना बैंलेसे की जानकारी प्राप्ति हेतु अनावश्यक आना ना पड़े और घर बैठे सातो दिन चौबीस घंटे बैंक खाते में जमा राशि की जानकारी प्राप्त कर सकें। लीड़ बैंक आफीसर श्री सीरवानी ने बताया कि उपभोक्तागण द्वारा बैंको में रजिस्टर्ड अपने मोबाइल से एक मिस्ड कॉल कर बैलेसे चेक कर सकेंगे। लॉकडाउन में अथवा बाद में विभिन्न योजनाओं के तहत मजदूरो, किसानो, महिलाओं तथा जन-धन खाता धारकों में डीबीटी के माध्यम से राशि भेजी जा रही है। उन्होनें संबंधित उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे उक्त राशि की जानकारी के लिए बैंको के चक्कर न लगाए। बल्कि अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर से खाताधारक अपने बैंलेस की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। लीड़ बैंक आफीसर श्री सीरवानी ने बताया कि बैंक का नाम, बैलेस जानने के लिए मोबाइल नम्बर स्टेट लेबल बैंक आफ कमेटी के द्वारा उपलब्ध कराए गए है तदानुसार केनरा बैंक के उपभोक्ताकगण 09015483483, 09015734734 भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक 09223766666, 1800112211 इसी प्रकार पंजाब नेशनल बैंक 18001802222, 18001802223, 01202303090, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र 9222281818, एक्सिस बैक 18004195959, पंजाब एंड सिंध बैंक 7039035156, यूको बैंक 9278792787, देना बैंक 09278656677, 09289356677, बैंक ऑफ़ इंडिया 9015135135, आईसीआईसीआई 9594612612, इंडियन बैंक 9289592895, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स 08067205757, एचडीएफसी 1800270333, 18002703355, कारपोरेशन बैंक 9268892688, आईडीबीआई 18008431122, यस बैंक 9223920000, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 09223008586, यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया 09015431345, बैंक ऑफ बड़ौदा 8468001111 तथा इलाहाबाद बैंक के खाताधारक 9224150150 उक्त नम्बर पर मिस्डककाल कर बैलेस की जानकारी प्राप्त1 कर सकेंगे
बैंको में जमा राशि की जानकारी प्राप्ति हेतु उपभोक्तागण चाहे तो बैंको के द्वारा जारी किए गए मोबाइल नम्बरों पर सीधे प्राप्त कर सकते है।