भारत में हिन्दूवादी सरकार होते हुए भी संतो की हत्या अच्छे संकेत नहीं* : *संतोष*

*भारत में हिन्दूवादी सरकार होते हुए भी संतो की हत्या अच्छे संकेत नहीं* : *संतोष*
                
    *बैतूल* *ज़िला अध्यक्ष सोनिया ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश* संतोष सोनी ने  भारत में हो रही संतो की हत्या पर घोर निंदा की *भारत में हिन्दूवादी सरकार होते हुए भी संतो की हत्या अच्छे संकेत नहीं* - *सरकार* उन्होंने कहा कि पहले पालघर में चालक सहित दो संतो की हत्या ,दूसरा एटा में एक ही ब्राह्मण परिवार के 5 लोगो की हत्या और अब फिर बुलंदशहर  में दो संतो की हत्या ,,,,भारत में हिंदूवादी सरकार होते हुए भी संतो और ब्राम्हणों की हत्या रोकने का नाम ही नहीं ले रही है  संतोष सोनी ने इन अपराधियो पर तुरंत कार्यवाही करके फाँसी की सजा की मांग करता है अगर ऐसे ही चलता रहा तो इससे नाराज होकर सभी  सोनिया बिग्रेड आंल इंडिया कांग्रेस संगठन हिन्दू संगठन व क्षत्रिय संगठन इसका पूर्ण विरोध करेंगे और इनको सजा दिलाने के लिए धरना भी देंगे संतो की हत्या के इन गुनाहगारों को तुरंत फाँसी होनी चाहिए,,,,,,,


Popular posts
माँ कर्मा देवी जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं- दिनेश साहू प्रवक्ता मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
भक्ति मार्ग का जो यह अति सहज सरल साधन हैं, सप्रेम रामनामाकंन, इसमें त्याग और वैराग्य स्वतः आ धमकते हैं, चाहते हुए भी और नही चाहते हुए भी, स्वतः आना होता हैं उनको। 
Image
भगवान का निवास स्थान*
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही