*भारत में हिन्दूवादी सरकार होते हुए भी संतो की हत्या अच्छे संकेत नहीं* : *संतोष*
*बैतूल* *ज़िला अध्यक्ष सोनिया ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश* संतोष सोनी ने भारत में हो रही संतो की हत्या पर घोर निंदा की *भारत में हिन्दूवादी सरकार होते हुए भी संतो की हत्या अच्छे संकेत नहीं* - *सरकार* उन्होंने कहा कि पहले पालघर में चालक सहित दो संतो की हत्या ,दूसरा एटा में एक ही ब्राह्मण परिवार के 5 लोगो की हत्या और अब फिर बुलंदशहर में दो संतो की हत्या ,,,,भारत में हिंदूवादी सरकार होते हुए भी संतो और ब्राम्हणों की हत्या रोकने का नाम ही नहीं ले रही है संतोष सोनी ने इन अपराधियो पर तुरंत कार्यवाही करके फाँसी की सजा की मांग करता है अगर ऐसे ही चलता रहा तो इससे नाराज होकर सभी सोनिया बिग्रेड आंल इंडिया कांग्रेस संगठन हिन्दू संगठन व क्षत्रिय संगठन इसका पूर्ण विरोध करेंगे और इनको सजा दिलाने के लिए धरना भी देंगे संतो की हत्या के इन गुनाहगारों को तुरंत फाँसी होनी चाहिए,,,,,,,
भारत में हिन्दूवादी सरकार होते हुए भी संतो की हत्या अच्छे संकेत नहीं* : *संतोष*