भोपाल महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी नागरिकों को स्वयं अपने से ही अपने स्वास्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी माना जाता रहा* - हीरानंद गणवानी

*भोपाल महामारी कोरोनावायरस से बचने के लिए सभी नागरिकों को स्वयं अपने से ही अपने स्वास्थ का ध्यान रखना बहुत जरूरी माना जाता रहा*
            *आज भी हम इस चीज को इतनी ज्यादा गंभीरता से नहीं ले पा रहे हैं इसका जीता जागता उदाहरण बढ़ते कोरोनावायरस के मरीजों से पता लग रहा है*
            *सूत्रों के माध्यम से मिली जानकारी पर हमें अब होश में आकर इस बीमारी से लड़ने के लिए सरकार को भी कहीं ना कहीं निर्णय लेना बहुत जरूरी होगा*
             *कोरोना वायरस के चलते ग्राम एवं शहर के सब्जी होलसेल विक्रेता जो मनमानी कर जनता से पैसा लुटे जा रहे हैं इस पर लोगों पर कहना है कि सरकार को तत्काल निगम द्वारा किसानों से सब्जी खरीदी कर वितरण किया जाना चाहिए अपने सरकारी मूल्य करने की तैयारी सरकार के पास फाइलों में दबी पड़ी हुई है और हमारे ईमानदार अधिकारी के जानकारी में नहीं है भ्रष्टाचारी के चलते असामाजिक लोग सब्जी मंडियों में तानाशाही कर किसानों से सस्ते मोल में सब्जी खरीद कर महंगे भाव में शहर को सप्लाई कर रहे हैं*
   *कहीं ना कहीं हमारी सरकारी व्यवस्था में अव्यवस्था होने की वजह से ही असामाजिक लोग किसानों से सस्ते भाव में लेकर फुटकर विक्रेता को काफी बड़ा मार्जिन रखकर सब्जी बेच रहे हैं इन पर क्या हमारी सरकार प्रतिबंध नहीं लगा सकती है आखिर क्या मजबूरी है सरकार के सामने जो जनता के साथ भ्रष्टाचारी करने वाले को बढ़ावा दे रहे हैं भ्रष्ट और बेईमान लोगों को हम लोग शरण दे रहे हैं*
        *सरकार को होना चाहिए आज निगम और मंडलों के माध्यम से व्यवस्था किसानों से सब्जी खरीदें भोपाल वा अनेक जिलों के तहसीलो हर शहरों के वादों तक  और ग्राम पंचायत लेवल तक सब्जियों की सरकारी मूल्यों पर वितरण होना चाहिए ना तो कोई सब्जियों पर रुकेगा ना कोई फल फ्रूट के साथ छेड़छाड़ करेगा ना कोरोनावायरस से हमें ज्यादा सख्त सब्जियों एवं फलों से डर खत्म हो जाएगा आज देख रहे हैं एक तरफा कुछ चंद लोग बहुत ही ज्यादा भ्रष्टाचारियों से मिलकर सरकार को गुमराह कर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार फैला कर रखा है जिससे गरीब जनता को लूट रहे हैं और गुंडे बदमाश लोक छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म कर रहे हैं व्यापारी परेशान हो रहा है आज शहर में इज्जतदार लोग सब्जी भाजी का व्यापार करने में डरने लगे हैं हो बना हुआ है इसलिए हमें कारपोरेशन के माध्यम से खरीदी कर किसानों की सब्जी हर गली मोहल्ले गांव पंचायत वालों के अंदर सरकारी रेट ऑफर उपलब्ध सरकार को करवाना चाहिए था मगर कुछ चंद इक्का-दुक्का भ्रष्टाचारी कर्मचारी अधिकारियों के लालच के कारण सरकार आज शर्मनाक है और सरकार बदनाम भी है गुंडों बदमाशों को संरक्षण दे रही करके ऐसे आरोप लगने लगे हैं हमें अब बचने की बड़ी भारी आवश्यकता है*
              
          *सरकार में बड़ी संख्या में ईमानदारी कर्मचारी अधिकारी लोकप्रिय लोग आज भी है उपस्थित उन्हें भ्रष्टाचारी लोग अपनी सरकारी कार्यशैली से हमेशा दूर रखते हैं भ्रष्टाचारी को ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं इस पर भी गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है ऑनलाइन हो शिकायत का कार्यक्रम जिससे असामाजिक लोगों की दाल नहीं गलेगी*
          *आज मार्केटो में चारों तरफ कालाबाजारी चल रही है लोक डाउन के चक्कर में लोक घर के बाहर नहीं निकल पाते हैं और ठगी करने वाले सब्जी भाजी के अलावा भी अन्य क्षेत्र में जो लोग किराने के दुकानदार की बहुत बड़ी भारी शिकायत आ रही है दुकानदार लोग अधिक रेटों में तेल एवं अन्य सामग्री बेच रहे हैं आटा जैसे अनाज जैसे ना तो सरकार रोकथाम में लगी है ना कोई कार्रवाई कर रही है ऐसे लोगों पर ऑनलाइन टेलीफोन व्यवस्था हो ताकि इन लोगों की शिकायत हो सके तो लोग इस पर शिकायत कर सके हर मोहल्ले के लोग आज तक रहे हैं माननीय मोदी जी से भोपाल एवं मध्य प्रदेश की जनता शिकायत कर रही है कि कदम कदम पर भ्रष्टाचारी बढ़ रही है और अधिकारीगण बदनाम हो रहे हैं बड़ी संख्या में हमारे पास ईमानदार अधिकारी लोग हैं फिर इन पर विश्वास क्यों नहीं किया जा रहा है आखिर बात क्या है भ्रष्टाचारी आगे नहीं बढ़ने दे रही है ईमानदारी से कार्य करने के लिए यह सरकार कोई कदम उठाएगी*
            *देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी एवं पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी वाह प्रदेश के मुख्य ओं व मुख्यमंत्री व राज्यपाल महोदय व कलेक्टर महोदय और तहसीलदार साहब व एसडीएम साहब और ग्राम पंचायत के सभी जिम्मेदार नागरिकों की जिम्मेदारी बनती है*
      *भ्रष्टाचारी रोकने के लिए आसमा जी को के प्रति कार्रवाई करवाने के लिए आज देश भ्रष्टाचारियों के प्रति कार्रवाई करवाना चाहता है*
          *तो क्या मोदी जी इस पर कोई कदम उठाएंगे भारत की जनता हर गली मोहल्ले व शहरों में किराना एवं सब्जियों के नाम पर खुलकर लगाती नजर आ रही है हमें तत्काल अभिलंब शक्ति के साथ देशद्रोही जो भारत की जनता को ठगी व सरकार को बेवकूफ बनाकर ताक पर रख रहे हैं*
           *सारे कानून को ऐसे ठगी करने वालों के प्रति और देश के कानून को ताक पर रखने वाले के प्रति सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही है भारत की 130 करोड़ जनता और माननीय न्यायालय से भी यह विनती करती है कि असामाजिक ओके प्रति सख्त कार्रवाई करने साथ साथ हर विभाग के पास टोल फ्री नंबर हो जहां पर भ्रष्टाचारी चल रही है*
         *हमारे राष्ट्र की जनता को लूट रहे हैं हर गली मोहल्ले में और हर शहर में भारत की जनता आज बहुत बुरा हाल है महामारी से जो हाल है वह तो है ही मगर उससे ज्यादा असमाजिक लोग गली मोहल्ले में सब्जी बेचने के माध्यम से चंद लोग बीमारी परोस रहे हैं कुछ तो गली मोहल्ले में कुछ सब्जी मंडी में जहां भीड़ भाड़ हो जाती है*
           *वहां पर सब्जी भाजी फल फ्रूट खरीदने वाले लोग इतने ज्यादा हो जाते हैं जिससे छुआछूत और एक दूसरे के छूने से यह बीमारी बढ़ रही है तो सरकार को तत्काल कारपोरेशन बनाकर किसानों से सब्जी खरीद कर विधिवत तरीके से ग्राम पंचायतों में वार्डों में तहसील लेवल पर जिला स्तर पर व्यवस्था करवाने में क्यों फेल हो रही है यह बीमारी को बढ़ावा सेट यहां से ज्यादा मिल रहा है यदि यह कंट्रोल हो जाए तो हर में बैठे लोगों को बेचैनी नहीं होगी सुख शांति समृद्धि का एहसास भी उन्हें हो पाएगा तत्काल इस पर कार्रवाई होना चाहिए सरकार से बार-बार निवेदन करते हैं*
          *और माननीय न्यायालय से भी गुजारिश करते हैं कि इस पर तत्काल सुप्रीम कोर्ट दखल दे और जिम्मेदार लोग एवं ईमानदार अधिकारियों से कॉरपोरेशन के माध्यम से सप्लाई हो भ्रष्टाचारी टोटल समाप्त हो जाएगी यदि हमारे ईमानदारी से कार्य करने लगे हमारे सारे लोग पर जनता बहुत ज्यादा भरोसा करती है*
         *और करते रहेगी क्योंकि हमारे सरकार के पास बड़ी संख्या में ईमानदार अधिकारी कर्मचारी लोग है आज भोपाल के हाट बाजारों के अंदर जो मनमानी लोग कर रहे हैं*
               *उससे छुटकारा भी मिल जाएगा और कोरोना से हम जी नहीं पाएंगे घर में बैठकर भारत माता की जय पूर्णा भागेगा देश जीतेगा सभी को अपने-अपने घरों में रहना है नियम कानून का विशेष ध्यान दें माननीय प्रधानमंत्री महोदय का धन्यवाद करते हुए उनकी बात को हमें मान लेना चाहिए यह परेशानी यह मुसीबत हमें खुद को होने वाली थी कि हमारे प्रधानमंत्री महोदय जी ने खुद ने अपने ऊपर लेते हुए और घर के परिवार का मुखिया समझकर यह बात हमें समझाइए हमारी भारत की जनता को हम सब उनका सम्मान करते हैं*
         *और उनकी बात पर अमल करते हैं और आप की जनता अपने घरों में बैठकर जब तक आगामी आदेश तक संयम भी बर्तन देंगे कोई भी कार्रवाई जांच पहले करें अपराधियों पर ही करें क्योंकि अपराधी लोग भी अच्छे लोगों के बीच में शरीफ वेशभूषा धारण कर अत्याचार कर रहे हैं*
                 *सामाजिक लोगों के आड़ में हमें नजर असामाजिक विचारधारा वाले लोगों पर विशेष नजर रखने की आवश्यकता है कहीं ना कहीं हमारी टीम भटक रही है असामाजिक लोगों को कहीं ना कहीं बढ़ावा मिल रहा है जिसकी वजह से दिन पर दिन पूर्णा वायरस के मरीज बढ़ते ही नजर आ रहे हैं*


Popular posts
अगर आप दुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुखी रहेंगे और सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे
Image
कान्हावाड़ी में बनेगी अनूठी नक्षत्र वाटिका, पूर्वजों की याद में लगायेंगे पौधे* *सांसद डीडी उइके एवं सामाजिक कार्यकर्ता मोहन नागर ने कान्हावाड़ी पहुँचकर किया स्थल निरीक्षण
Image
ग्रामीण आजीविका मिशन मे भ्रष्टाचार की फिर खुली पोल, प्रशिक्षण के नाम पर हुआ घोटाला, एनसीएल सीएसआर मद से मिले 12 लाख डकारे
Image
बैतूल पाढर चौकी के ग्राम उमरवानी में जुआ रेड पर जबरदस्त कार्यवाही की गई
Image
विदुर ने अवसर देखकर युधिष्ठिर से पूछा- "वत्स, यदि जंगल में भीषण आग लग जाये, तो जंगल के कौन से जानवर सुरक्षित रहेंगे ?"*पी आर साहू
Image