भोपाल : दैनिक रोजगार के पल के पोर्टल पर रामायण के दोहा क्रमांक 120 में लिखा शीर्षक के नाम से प्रकाशित समाचार को पाठकों द्वारा बहुत पसंद किया गया है खबर लिखे जाने तक 6746 लोगों ने देखा। दैनिक रोजगार के पल का पोर्टल प्रारंभ होने से लेकर आज दिनांक तक हमारे द्वारा प्रकाशित खबरों में अगर किसी खबर को पाठकों द्वारा सबसे अधिक पसंद किया गया तो यह पहला खबर है जिसे इतनी अधिक मात्रा में पसंद किया गया और इस खबर को भेजा था हमारे सिहोर जिले के रिपोर्टर डॉ एस.एन. नागर जी ने मै समाचार पत्र के प्रधान संपादक होने के नाते नागर जी को बधाई देता हूँ और समस्त पाठकों का आभार व्यक्त करता हूँ।
दैनिक रोजगार के पल के पोर्टल पर रामायण के दोहा क्रमांक 120 में लिखा शीर्षक के नाम से प्रकाशित समाचार को खबर लिखे जाने तक 6746 लोगों ने देखा - मै सभी पाठकों का आभार व्यक्त करता हूँ प्रधान संपादक दैनिक रोजगार के पल