घर में किसी भी प्रकार के पकवान बनाकर किराना सामान को खत्म ना करें - श्रीमती दुर्गा अवधेश

*घर में किसी भी प्रकार के पकवान बनाकर किराना सामान को खत्म ना करें क्योंकि दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही है और सभी प्रकार की दुकानें भी बंद हो सकती है किसी भी प्रकार का समय आ सकता है तो सभी लोग साधारण भोजन करें हर चीज को उतना ही उपयोग करें जितनी आवश्यकता है अभी सब लोग घर पर होने के कारण पकवान बना रहे हैं किंतु समय बोलकर नहीं आता है किराना सामान को संभाल कर रखें घर में उपयोगी दवाई रखें और सभी एक दूसरे का ध्यान रखें* .