घोड़ाडोंगरी -: कोरोना वारियर्स पर पुष्पवर्षा की, अमन सोनी.कल्याणी उबनारे. मिक्का पोपली. आदर्श कहार. लक्की माकिजा. इन छोटे - छोटे बच्चों ने अपनी - अपनी गुल्लक से प्रधानमंत्री सहायता कोष में दान किये 1200 रुपए

घोड़ाडोंगरी -: कोरोना वारियर्स पर पुष्पवर्षा की, अमन सोनी.कल्याणी उबनारे. मिक्का पोपली.
आदर्श कहार. लक्की माकिजा. इन छोटे - छोटे
बच्चों ने अपनी - अपनी गुल्लक से प्रधानमंत्री
सहायता कोष में दान किये 1200 रुपए


घोड़ाडोंगरी -:  चारों ओर जहाँ कोरोना से जंग जारी है वहीं हमारे नन्हे बच्चे भी जंग जीतने में पीछे नहीं है ।घोड़ाडोंगरी के एकता चौक में कोरोना वारियर्स पर पुष्पवर्षा कर बच्चों ने अपने गुल्लक से पीएम सहायता कोष में 1200 रुपए डोनेट किए। बच्चों व वार्डवासियों ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया तो अधिकारियों ने भी आगे बढ़कर नन्हें बच्चों सहित वार्डवासियों का कोरोना महामारी से लड़ने में कदम से कदम मिलाकर साथ देने पर पुष्पहार पहनाकर सम्मान किया । 
इस दौरान तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, जनपद सीईओ दानिश अहमद खान, चौकी प्रभारी रवि शाक्य का सम्मान किया गया। वहीं वार्ड के छोटे छोटे नंन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी गुल्लक के पैसे प्रधानमंत्री सहायता कोष में डोनेट कर समाज से आव्हान किया कि सभी वर्ग भी आगे आकर इस संकट की घड़ी में अपना फर्ज निभाये।
इस दौरान विकास सोनी, रामदास उबनारे, कमल माखीजा, विवेक जेन, दीपक गुप्ता, विकल्प शेन, राहुल देशमुख सहित वार्डवासी  सोसल डिस्टेंस का पालन कर उपस्थित रहे ।
वार्ड के जिन बच्चों ने अपने गुल्लक से  राशि दी उनमे अमन पिता राजेश सोनी,कल्याणी पिता रामदास उबनारे, मिक्का पिता धीरज पोपली,लक्की पिता कमल माकीजा व आदर्श पिता पप्पू कहार शामिल हैं


Popular posts
बीती देर रात सांसद दुर्गादास उईके ने ग्राम पिपरी पहुंचकर हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात ।
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
भगवान पार ब्रह्म परमेश्वर,"राम" को छोड़ कर या राम नाम को छोड़ कर किसी अन्य की शरण जाता हैं, वो मानो कि, जड़ को नहीं बल्कि उसकी शाखाओं को,पतो को सींचता हैं, । 
Image
महिला भारत विकास परिषद शामगढ़ द्वारा गणेशजी की मूर्ति बनाओ की कार्यशाला की गई
Image
रायसेन में डॉ राधाकृष्णन हायर सेकंडरी स्कूल के पास मछली और चिकन के दुकान से होती है गंदगी नगर पालिका प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही