घोड़ाडोंगरी !!!मुर्गा-मुर्गी की दुकाने से मुर्गा मुर्गियों को हटाने की मांग

घोड़ाडोंगरी !!!मुर्गा-मुर्गी की दुकाने से मुर्गा मुर्गियों को हटाने की मांग


घोड़ाडोंगरी नगर के मध्य में रेलवे गेट के पास स्थित चल रहीं मुर्गा-मुर्गी से मुर्गा मुर्गियों को हटाने की मांग की गई।वहा रहने वाले जागरूक नागरिक अशोक चोरे  ने बताया कि  इन दुकानों के आस पास रहवासी इलाका है कोरोना के कारण  मुर्गा मुर्गियों के माँस में भारी कमी आई है जिसके कारण दुकानदारों ने सभी दुकानों को बंद कर दिया है लेकिन सबसे बड़ी परेशानी ये है कि दुकानदारों ने लापरवाही पूर्वक जीवित मुर्गा मुर्गियों को दुकान के अंदर बन्द कर दिए है और दाना पानी के अभाव में यदि वो सभी दम तोड़ती है तो एक नई बीमारी फैलने की आशंका है  कोरोना जैसी खतरनाक आपदा को देखते हुए मुर्गा मुर्गियों को तुरंत हटाने की मांग की गई है  क्योंकि इस बीमारी की जो जड़ है, उसमें कहीं न कहीं मांसाहार भी एक कारण है।  इस सम्बंध में जब जनपद सीईओ को जानकारी दी गई तो उन्होंने तुरंत इस पर कार्यवाही करने को कहा है एवम आज ही सभी दुकानों को खुलवा कर दुकानदारो से मुर्गा मुर्गियो को वहा से हटाने की बात का भरोसा दिलाया है


Popular posts
जामुन की लकड़ी का महत्त्व
Image
हर साल 1000 करोड़ का घोटाला करता है राशन माफिया
Image
मप्र की अनैतिक सरकार उड़ा रही है लोकतंत्र की धज्जियां ग्वालियर-चम्बल में हुई दलितों की उपेक्षा ! के के मिश्रा
Image
दैनिक रोजगार के पल परिवार की तरफ से समस्त भारतवासियों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
Image
सिरोंज विधानसभा के पूर्व विधायक गोवर्धन उपाध्याय का लम्बी बीमारी से इलाज के दौरान निधन पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं दैनिक रोजगार के पल की वरिष्ठ सम्पादक श्रीमती परवीन खान ने दी जानकारी दैनिक रोजगार के पल परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
Image