ग्राम मालेगांव में जन सहयोग से अन्न एकत्रित कर भैसदेही के राजस्व राहत कोष में जमा किया :-* - आशीष पेंढारकर

*ग्राम मालेगांव में जन सहयोग से अन्न एकत्रित कर भैसदेही के राजस्व राहत कोष में जमा किया :-*

कोरोना नामक महामारी के चलते पुरे देश भर में लॉकडाउन है जिसके कारण भैसदेही नगर में कई दिहाड़ी मजदूर, ठेली वाले एवं ग्रामीण अंचलो में जिन परिवारो का रोजगार से ही परिवार का जीवन व्यापन चलता है ऐसे परिवारो के मदद के लिये भैसदेही के S.D.M.साहब श्री राधेश्याम बघेल जी के द्वारा राजस्व विभाग भैसदेही में निशुल्क अधिकारी भोजनालय का शुभारम्भ किया। जिससे की कोई भी जरूरत मन्द परिवार भूका ना रहे। S.D.M. साहब के इस महत्वपूर्ण पहल से प्रभावित होकर आज दिनांक 17 अप्रैल 2020 को मालेगांव के कुछ समाज सेवको ने जन सहयोग से अनाज एकत्रित किया। इस अन्न एकत्रीकरण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्री जगजीवन भराड़े जी,श्री प्रयागराव महाले जी,श्री विश्वनाथ महाले जी,कृष्णराव उडुकले जी,श्री महादेव पटेल,अरुण पंजाबराव दामडे जी,श्री सुखदेव महाले जी,श्री मधुकर बारस्कर जी,श्री गणेश पटेल,श्री पंजाबराव वाघमारे जी,श्री परसराम राने जी,श्री देवीदास महाले जी,श्री हंसराज महाले जी,श्री सुरेश महाले जी,श्री रमेश दामडे जी आदि सभी लोगो के सहयोग से लग-भग 12 क्विंटल अनाज एकत्रित कर जरूरतमन्द परिवारो की भोजन की व्यवस्था हो सके इसके लिए अन्न एकत्रित कर राजस्व विभाग के राहत कोष में प्रदान किया।