*प्रति,*
*शिवराजसिंह चौहान जी*
*मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश*
23-4-2020
*महोदय,*
इस महामारी की विपदा में कांग्रेस पार्टी कृतसंकल्पित है कि हम न सिर्फ़ दृढ़ता से सरकार का साथ देंगे अपितु इस महामारी के खिलाफ़ लड़ने में सकारात्मक पहल भी करेंगे ।
महोदय, मेरे संज्ञान में लाया गया है कि इंदौर में बीते कई दिनों से लगभग 2189 सेंपल जाँच के लिए भेजे ही नहीं गए हैं ।
मुझे बताया गया है कि जिन लोगों के सेंपल लिए गए हैं उनमें से कुछ लोग यैलो हॉस्पिटल में हैं और कुछ लोग अपने घरों पर हैं ।
अगर इनमें से कुछ लोग पॉज़िटिव होते हैं तो वे कई दूसरे लोगों के संपर्क में आकर संक्रमण फैला सकते हैं ।
वैसे तो समूचे मध्यप्रदेश की 8526 जाँच रिपोर्ट अभी पेंडिंग है ।
मेरे संज्ञान में ये बात भी लाई गई है कि इंदौर में तकरीबन 100 से अधिक लोग जो ठीक हो चुके प्रतीत होते हैं उन्हें कई दिनों से सिर्फ़ इसलिए हॉस्पिटल में रखा गया है क्योंकि उनके सेंपल की टेस्ट रिपोर्ट नहीं आई हैं ।
अगर प्राथमिकता से उनके सेंपल की जाँच रिपोर्ट आ जाएँ तो उन्हें हॉस्पिटल से घर भेजा जा सकता है , जिससे एक सकारात्मक संदेश भी जाएगा ।
समूचा विश्व कह रहा है कि आज इस महामारी से लड़ने का एक ही उपाय है और वह है अधिक से अधिक टेस्टिंग और तब ही लॉक डाउन का फ़ायदा भी मिलेगा ।
आज इंदौर में बेहद बेचैनी है , वहाँ फल सब्जी तक लेने कि अनुमति नहीं है । वंचित वर्ग के पास तो राशन तक उपलब्ध नहीं है ।
मेरा आपसे अनुरोध कि आप सारा ध्यान अधिक से अधिक टेस्टिंग पर केंद्रित कीजिए तब ही हम इस महामारी से निजात पा सकेंगे , अन्यथा सिर्फ़ लॉक डाउन ही बढ़ाते रहेंगे जो स्थाई समाधान नहीं है ।
*जीतू पटवारी*
पूर्व मंत्री, कार्यकारी अध्यक्ष
मप्र कांग्रेस कमेटी
*अभय दुबे*
नेशनल मीडिया कॉर्डिनेटर
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस